भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे बोल्डर, क्षतिग्रस्त हुआ गंगोत्री हाईवे
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. पहाड़ी जिलों में बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.। गुरूवार दोपहर बाद जनपद में हल्की बारिश से मनेरी के समीप पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गंगोत्री हाईवे पर आकर गिरे. जिसके कारण हाईवे करीब आधे घंटे बाधित रहा. बीआरओ ने हाईवे को आवाजाही के लिए सुचारू करवाया. आधे घंटे बंद होने से तीर्थयात्रियों व आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह गनीमत रही की जिस समय पहाड़ी से बोल्डर गिरे उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बोल्डर गिरने के कारण हाईवे का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बिजली के तार भी टूट कर सड़क पर आ गिरी है. उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने देवेन्द्र पटवाल ने बारिश के बाद भूस्खल की जानकारी दी. उन्होंने बताया लगातार हो रही बारिश से एनएच 94 पर भूस्खलन हो गया है. पहाड़ी से पत्थर गिरने से बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. मनेरी के पास गंगोत्री की ओर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इस बीच गंगोत्री धाम की यात्रा जारी है. उन्होंने बताया प्रशासन हालातों पर नजर बनाये हुए है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए हम तैयार हैं