मसूरी में भारी ओलावृष्टि और बारिश, 'तालाब' बनी मॉल रोड, पर्यटक परेशान - मॉल रोड पर आवाजाही
🎬 Watch Now: Feature Video
मसूरी में जमकर ओलावृष्टि और बारिश हुई. भारी ओलावृष्टि से मसूरी में सफेद चादर बिछ गई. पर्यटक इस ओलावृष्टि को बर्फ समझ कर जमकर आनंद लेते हुए नजर आए. ओलावृष्टि और बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. बारिश ने मई के महीने में लोगों को जैकेट और गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. बारिश से मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य में भी बाधा डाला. मॉल रोड पर बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए. जिससे मॉल रोड पर आवाजाही करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगह जलभराव की स्थिति हो गई. मसूरी न्यू मार्केट बाजार में लोगों की दुकान में पानी घुस गया. जिससे उनके सामान खराब हो गए. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटें के भीतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की अनुमान जताया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.