हल्द्वानी में वैज्ञानिक सोच को बच्चों ने धरातल पर उतारा, सिल्कयारा टनल मॉडल रहा आकर्षण का केन्द्र - हल्द्वानी स्कूल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 17, 2023, 6:28 PM IST
हल्द्वानी: क्षेत्र के एक निजी स्कूल में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने और अपनी संस्कृति को जानने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल लगाए गए. जिसमें चंद्रयान और सिलक्यारा टनल मॉडल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा. साथ ही बच्चों ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और कुमाऊं के कल्चर को भी मॉडल के जरिए धरातल पर उतारा. बच्चों के इस हुनर को देखकर शिक्षक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि भविष्य में इस तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग है, जिससे बच्चों को एक नया प्लेटफार्म मिल सके.
ये भी पढ़ें: खास है लक्षिका का घराट मॉडल, कम पानी में अनाज पीसेगा, बिजली भी पैदा करेगा, राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में चयन