Watch Video: हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र में आ धमका गजराज, खौफजदा लोग
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 29, 2023, 1:47 PM IST
हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क से जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार जारी है. ताजा घटना हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र की है जहां बीते देर रात राजाजी पार्क के जंगल से निकलकर एक हाथी अचानक टिबड़ी की सड़कों पर आ गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने हरिद्वार वन प्रभाग को दी. जिसके बाद हरिद्वार वानप्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक हाथी राजाजी नेशनल पार्क से टिबड़ी क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को 15 से 20 मिनट के अंदर जंगल की ओर वापस भेजा. हरिद्वार के कुछ रिहायशी क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी देखी जाती रहती है. शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायसी क्षेत्रों में आ जाते हैं. उन्होंने लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को खुले में ना फेंकने की अपील की है. साथ ही रात के समय सचेत रहने को कहा.
पढ़ें-हरिद्वार में हाथियों का आतंक, साइकिल सवार पर किया हमला, वायरल हुआ वीडियो