Watch Video: बच्चों ने गणेश महोत्सव में बिखेर सांस्कृतिक रंग, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. शहर में जगह-जगह गणेश पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. वहीं हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में गणेशोत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया. इसके अलावा बात की जाए तो मंगल पड़ाव में प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगल पड़ाव की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भी देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. कार्यक्रम में बच्चों ने राधा कृष्ण, पार्वती और शिव की झांकी की अनोखी छटा बिखेरी, रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर हो रहे पूजा कार्यक्रमों में भी लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.वहीं हल्द्वानी शहर में शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है, खासकर झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.