WATCH: केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने भीड़ ने लगाए जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे, देखिए वीडियो - Rahul Gandhi in Kedarnath
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 5, 2023, 8:26 PM IST
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदार बाबा की शरण में पहुंचे हैं. राहुल गांधी रविवार दोपहर केदारनाथ धाम पहुंचे. दौरे के दौरान राहुल गांधी, वीआईपी हेलीपैड पर ना पहुंचकर आम यात्रियों वाले हेलीपैड पर उतरे. यहां से लगभग आधा किमी मंदिर तक वह पैदल ही गए. मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर की परक्रमा की और सीधे शुक्ला भवन होटल चले गए. उधर हेलीपैड से मंदिर जाते समय भीड़ की शक्ल में मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के सामने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केदारनाथ सांयकालीन आरती में भी भाग लिया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं.