धनगढ़ी नाले में पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार, देखिये वीडियो - Ramnagar Dhangarhi Nala
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है. नैनीताल जिले के रामनगर में आज शाम पहाड़ों से यात्रियों को लेकर आ रही बस धनगढ़ी नाले के उफान में पलट गई. बस बरसाती नाले के बह गई. बस में कुल 11 से ज्यादा लोग सवार थे. जिन्हें जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है. धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. अचानक से इस बस का पानी में बह जाना एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बता दें नेशनल हाईवे 309 स्थित धनगढ़ी नाले में पुल निर्माण का कार्य पिछले 2 वर्ष से चल रहा है, लेकिन आज 2 वर्ष से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है.