हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही बस डिवाइडर पर चढ़ी, टला बड़ा हादसा - Bus went out of control in Rishikesh
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 9, 2023, 10:04 PM IST
हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर जेजे ग्लास के समीप अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही कि घटना के वक्त बस में कोई भी सवार नहीं था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. मौके पर चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित मिले. श्यामपुर चौक इंचार्ज जगत सिंह ने बताया की बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.