बागेश्वर में भाजपा किसान मोर्चा का महा जनसंपर्क अभियान, निकाली ट्रैक्टर और बाइक रैली - BJP Kisan Morcha
🎬 Watch Now: Feature Video
बागेश्वर में आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत टैक्टर और बाइक रैली का आयोजन किया. बाइक रैली स्टेशन रोड से होते हुए पार्टी कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान नगर भर में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया. भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी कमल मुनि और प्रदेश मंत्री राजेंद्र परिहार ने बताया मोदी सरकार किसानों को 80 परसेंट सब्सिडी में उपकरण उपलब्ध करा रही है. किसान सम्मान निधि से भी किसानों को सम्मान देने का काम किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष भगवान भंडारी ने बताया की मोदी सरकार ने लगातार किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. सिंचाई के लिए गांव-गांव नहर पहुंचाने का काम किया गया है. किसानों को उन्नत बीज भी लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को किसानों की सरकार बताया.