WATCH: अल्मोड़ा में शुरू हुई शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठक होली - अल्मोड़ा में बैठक होली
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 18, 2023, 10:23 PM IST
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठक होली शुरू हो गई है. गणपति को भज लीजे होली गायन से बैठकी होली का आगाज हो गया है. प्रथम रविवार से नंदा देवी बाजार स्थित त्रिपुरा सुन्दरी नव युवक कला केन्द्र में बैठकी होली की शुरुआत हुई. देर रात तक होली रसिक एवं संगीत व संस्कृति प्रेमी इसमें जुटे रहे. त्रिपुरा सुन्दरी नव युवक कला केन्द्र में हुई बैठकी होली में जिला मुख्यालय के होली गायकों ने होली गायन किया. गणेश वंदना के साथ परंपरा के अनुसार गुड़ तोड़ कर सरस्वती पूजन कर रागों पर आधारित होली गायन किया गया. पौष माह से देर शाम से घरों व सांस्कृतिक संस्थानों में बैठक होली गायन शुरू हो गई है. रविवार को त्रिपुरा सुंदरी नव युवक कला केंद्र में होली गायन की शुरुआत संस्था के संयोजक अनिल सनवाल ने राग काफी से की.होली गायक महेश जोशी ने राग जंगला काफी में सखी श्याम के मीठे मीठे बैन सुहावे गीत प्रस्तुत कर संगीतमय माहौल बना दिया.