Watch Video: गेंदे के फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया बदरीनाथ धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
बदरीनाथ धाम को बैकुंठ धाम भी कहा जाता है, जहां श्रीहरी निवास करते हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. वहीं बदरीनाथ धाम से मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. रक्षाबंधन पर्व पर बदरीनाथ धाम को गेंदे के फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना रहा.इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल को रक्षा सूत्र चढ़ाए. बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलों से सजाया गया है. सेवा कार्यों से जुड़ा नर-नारायण सेवा समिति 1 सितंबर यानी आज से संस्थान बदरीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर रहा है. बताया कि कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से अभी तक 11 लाख 88 हजार 4 सौ 30 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. बरसात में यात्रा धीमी पड़ने के बाद धीरे धीरे यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से 2000 तक पहुंच रही है.