हरिद्वार/डोईवाला: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फायरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय आज ब्राह्मण समाज की बैठक का ऐलान किया है. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उमेश कुमार के कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान उमेश कुमार ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को गलत बताया.
हिरासत में लिए गए उमेश कुमार: गौर हो कि एक बार फिर पुलिस ने खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद उन्हें डोईवाला पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर डोईवाला कोतवाली में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
उमेश कुमार ने क्या कहा: विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, उनको हिरासत में लेना गलत है. उन्होंने कहा कि वो अपनी बात शांति से रखना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और वो अपना काम कर रहे हैं. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सभा के लिए मना कर दिया था, लेकिन लोगों तक सूचना नहीं पहुंच सकी.
उमेश कुमार ने बताया निजी लड़ाई: उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन लक्सर को पुलिस ने छावनी बना दिया है. उन्होंने सभी को शांति बनाए रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि देवभूमि में अराजकता और माहौल खराब ना हो, कहा कि ये लोगों की लड़ाई है और इसे सर्व समाज की लड़ाई ना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि वो कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. जो भी होगा उसे कानूनी रूप से देखा जाएगा.
जानिए क्या है पूरा मामला: बता दें कि खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया था. 25 जनवरी की रात विधायक उमेश कुमार लंढौरा स्थित चैंपियन के महल पहुंचकर सोशल मीडिया पर चैंपियन को ललकारते नजर आए. ऐसे आरोप भी लगे कि उन्होंने वहां पिस्टल लहराई. जिसके ठीक एक दिन बाद 26 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के ऑफिस पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
उमेश कुमार की बेल पर चैंपियन समर्थक नाराज: चैंपियन पर आरोप लगा कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने वहां तैनात उमेश कुमार के समर्थकों के साथ मारपीट भी की. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वहां से जाने के बाद विधायक उमेश कुमार वहीं पहुंचे और पिस्टल लहराते दिखाई दिए. पुलिस ने मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि उमेश कुमार को बेल मिल गई.
महामपंचायत पर मचा गदर: चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद कुंवर प्रणव ने पत्र लिखकर स्थगित करने का निवेदन किया था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के महल के बाहर जमा हुए थे. इस दौरान गुर्जर समाज के लोग चैंपियन को जेल से रिहा करने की मांग करते दिखाई दिए, जबकि उमेश कुमार पर धाराएं बढ़ाने की मांग की.
पढ़ें:
- खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA चैंपियन पर लगा आरोप
- रुड़की फायरिंग: बैरक नंबर 6 में पूरी रात करवटें बदलते रहे चैंपियन, मिली चार रोटी सब्जी और दाल
- प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद, हाईकोर्ट ने बाहुबली प्रदर्शन को बताया शर्मनाक, वर्चुअली पेश हुये DM, SSP
- लक्सर महापंचायत को लेकर आया नया वीडियो, DM और SSP से जुड़ी खबर भी आई सामने, जानें पूरा मामला
- फायरिंग केस में चैंपियन जेल में बंद, बेटा नेशनल गेम्स में साधेगा निशाना, चिट्ठी लिखकर प्रणव बोले- महापंचायत टालें प्लीज
- रुड़की फायरिंग: चैंपियन के बाद MLA उमेश कुमार के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल, देहरादून DM ने की कार्रवाई
- 'गनवॉर' के बाद अब महापंचायत, चैंपियन के समर्थन में कल लक्सर में एकजुट हो रहा गुर्जर समाज, उमेश कुमार ने 31 को रखी बैठक