देहरादून: सख्त छवि को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ देशभर में जाने जाते हैं. वो अपने बेबाक बयानों के साथ ही बुलडोजर एक्शन को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. योगी के एक्शन से माफिया, अपराधी घबराते हैं. इसके ठीक उल्ट तस्वीर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सामने आई है. यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी ही सादगी के साथ सभी से मिलते जुलते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो बच्चों, बुजुर्गों का अभिवादन करते भी दिख रहे हैं.
दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. वो अपनी भतीजी के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे. शादी के कार्यक्रम निपटाने के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने गढ़निवासनी मां व यमकेश्वर महादेव के दर्शन किये. इस दौरान योगी योगी आदित्यनाथ ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की.
देवभूमि उत्तराखण्ड पधारने पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी का स्वागत, अभिनन्दन किया| आदरणीय योगी जी के स्वागत में यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ| ...
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 6, 2025
1/1 pic.twitter.com/7a7Akoc2lH
इस दौरान योगी आदित्यनाथ की जो छवि निकलकर सामने आई वो हैरान करने वाली थी. देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ जमीन से जुड़े नजर आये. वे सभी ग्रामीणों से बड़ी ही आत्मीयता से मिले. इसके साथ ही उन्होंने खाली होते होते पहाड़ों पर चिंता जताई. योगी आदित्यनाथ ने जमीन से जुड़ाव की बात करते हुए इसे संरक्षित करने की बात कही.
उत्तर प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति में देवभूमि उत्तराखंड के तल्ला बनास, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी जिले में वनवासी श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और प्रतिष्ठा समारोह में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| मंगल भवन प्रभु श्रीराम सबका कल्याण करें| जय-जय सियाराम! pic.twitter.com/sgkbOsM675
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 6, 2025
योगी आदित्यानाथ ने गढ़वाल के युवाओं को भी बड़ा संदेश दिया. योगी आदित्यनाथ ने सभी से पहाड़ों में रहकर स्वरोजगार करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोने के प्रयास करते रहने की बात कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड भारत का मुकुट है. इसे बचाकर रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. जिसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के नेतृत्व में भारत का 'मुकुट मणि', 'देवभूमि' उत्तराखण्ड विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2025
आज उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय… pic.twitter.com/q1vCJ5Rycg
संबंधित खबरें---