हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश एक गौ तस्कर है. जो जंगल में गोकशी की तैयारी कर रहा था.
दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में गोकशी की जा रही थी. गोकशी मामले में फरार बदमाश भूरा का पीछा करने पर उसने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया.
बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है, जो इब्राहिमपुर का रहने वाला है. जिसे रुड़की के अस्पताल भेजा गया है. वहीं, लक्सर सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां घायल बदमाश के बारे में बारीकी से जानकारियां जुटाई. साथ ही उसकी क्राइम कुंडली भी खंगाली.
![Haridwar Police Miscreant Encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23495036_encounter-2.jpg)
पत्नी अभी जेल में बंद: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मौके से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं. जबकि, गोवंश को सुरक्षित बचाया लिया गया है. आरोपी गौ तस्कर है. जो लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी की पत्नी भी गोकशी के मामले में जेल में बंद है. कल यानी 8 जनवरी को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी उसका उपचार चल रहा है.
@haridwarpolice की गौतस्कर के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) February 7, 2025
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत अभी कुछ देर पहले हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने पर बदमाश को इलाज हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। pic.twitter.com/0gqZCi9TU2
उधम सिंह नगर में भी हुई मुठभेड़: गौर हो कि बीती रात भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में भी पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसमें वो घायल हो गया. स्मैक तस्कर का नाम तारिक है, जो इस्लाम नगर खटीमा का रहने वाला है. उसके पास से 280 ग्राम स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है.
![Haridwar Police Miscreant Encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23495036_encounter.jpg)
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, देहरादून में गौकशी के फरार आरोपी को लगी गोली, काशीपुर में शातिर बदमाश घायल
- उत्तराखंड में नशा तस्करों के एनकाउंटर का दौर जारी, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से स्मैक तस्कर घायल
- देहरादून में पुलिस और गौतस्कर के बीच एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
- उधम सिंह नगर में वनकर्मियों पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, दो आरोपी गिरफ्तार