उत्तराखंड को महसूस करना हो तो चले आइए डिंडयाली होम स्टे - देहरादून न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप उत्तराखंड के किसी गांव से हैं. आपका बचपन मिट्टी के घर और उस घर में मौजूद तमाम उन चीजों के आस पास गुजरा है जिनका एहसास आज भी आपके जहन में बसा हो लेकिन समय के साथ ये सब चीजें अतीत के गर्त में समाती जा रही है. अगर आप इन चीजों का नजदीकी से दीदार करना चाहते हैं तो डोईवाला विधानसभा की सीरियो में मौजूद डिंडयाली होम स्टे पर आ सकते हैं. यहां आपको वो सब मिलेगा जिससे न सिर्फ आपकी बचपन की यादें ताजा होंगी, बल्कि आप अपने आप को प्रकृति के पास भी महसूस करेंगे.
Last Updated : Aug 11, 2020, 1:43 PM IST