'बीज बचाओ आंदोलन' के कर्मवीर जड़धारी, 350 से अधिक बीजों का किया संरक्षण - Protection of Seeds
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़े शहरों में रहते हुए हमें शायद इस बात का कोई अंदाजा न हो कि 'बीज' हमारे लिए कितने जरूरी होते हैं. मगर, उत्तराखंड में रहने वाले विजय जड़धारी भारतीय बीजों की अहमियत को अच्छे से जानते और समझते हैं. यही कारण है कि कई दशकों से इस किसान ने 'बीजों के संरक्षण' के लिए आंदोलन छेड़ रखा है. बीजों को बचाने के लिए विजय ने 1986 में 'बीज बचाओ आंदोलन' शुरू किया था, जो अब तक जारी है.