चकराता में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटन कारोबारियों और काश्तकारों के चेहरे खिले - उत्तराखंड मौसम समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
चकराता और आसपास की पहाड़ियों पर सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद चकराता की सुंदर वादियों ऐसी लग रही है जैसे पहाड़ों से सफेद चादर ओढ़ रखी हों. बर्फबारी के बाद काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए है. चकराता में सीजन की ये दूसरी बर्फबारी है. सीजन की पहली बर्फबारी यहां काफी हल्की हुई थी.