हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी ने कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम सीट पर फिर से अपना कब्जा जमाया है. नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद पर भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है.पहले राउंड से आखिरी राउंड तक गजराज ने बढ़त बनाई और अंतिम चरण में 3894 वोट से ललित को हराकर जीत अपने नाम की.
गौर हो कि गजराज सिंह बिष्ट को 71962 वोट और ललित जोशी को 68068 वोट मिले. देर रात आए परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी के सभी मतदाताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि मतदाताओं का प्यार और पार्टी हाईकमान और भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत उन्होंने जीत दर्ज की है.भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने जनता का आभार जताते हुए कहा है कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, लोगों का एक एक वोट हल्द्वानी के चहुमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कहा कि लोगों के भरोसे का मान सम्मान रखते हुए अपने संकल्प पत्र के कर्तव्य पथ पर स्वयं को साबित करूंगा, जो अब तक न हुआ वो कर दिखाएंगे.
गजराज सिंह बिष्ट की जीत के बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया और मतगणना स्थल पर जमकर जश्न मनाया. रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेयी ने गजराज सिंह बिष्ट को जीत का प्रमाण पत्र दिया. वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने ललित जोशी के हार के बाद कहा है कि जनता के दिए गए जनादेश को स्वीकार करते है. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने इस चुनाव को बेहतर लड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने ललित जोशी को पूरी निष्ठा के साथ लड़ाया था. हार जीत लोकतंत्र की परंपरा है. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी आगे भी इसी तरह से जनता की सेवा करते रहेंगे.
पढ़ें-ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल, रैली में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन