पहाड़ के लिए वरदान ऑर्गेनिक सेब, युवा काश्तकारों को मिल रही मनचाही कीमत - Mandi Committee President Manoj Sah
🎬 Watch Now: Feature Video
नैनीताल जिले में फल पट्टी के नाम से प्रख्यात रामगढ़, धनचुली, भीमताल, नाथुवाखान और मुक्तेश्वर अपने फलों के लिए अलग पहचान रखते हैं. सर्दियों से यहां सेब, खुमानी, पुलम, नाशपाती आदि की पारंपरिक खेती की जाती है. पिछले कुछ सालों से यहां के फल उद्योग का स्तर गिर गया था, लेकिन अब यहां के युवा काश्तकार सेब की ऑर्गेनिक बागवानी कर हिमाचली सेब को टक्कर दे रहे हैं.
Last Updated : Aug 9, 2020, 3:21 PM IST