द्रोणनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, दरबार साहिब में झंडे जी का आरोहण - देहरादून झंडे जी मेला़
🎬 Watch Now: Feature Video
श्री झंडे जी के विधिवत आरोहण के साथ आज से दरबार साहिब में हर साल लगने वाले झंडे जी मेले का भी आगाज हो गया है. श्री गुरू राम राय महाराज परिसर में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस बार विशेष एहतियात बरतते हुए झंडे जी मेले का आयोजन किया गया है.