उत्तराखंड संस्कृति की पहचान घराट - उत्तराखंड की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
आधुनिकता की इस दौर में जहां हर जगह बिजली से चलने वाले चक्कियों में गेंहू, मंडुवा और मक्के को लोग पिसवा रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून के माल देवता क्षेत्र में आज भी अंग्रेजों के जमाने का घराट संचालित है. जो कि उत्तराखंड की संस्कृति की एक पारंपरिक पहचान हैं.