देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत बीते देर रात मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कार सवार तीन युवकों और बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां चारों युवकों का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार किरण मंगर माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रहा था, उसी दौरान जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया, तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार तीन युवक क्षितिज रावत, महेश पाल और सौरव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे में बाइक सवार किरण मंगर भी गंभीर घायल हो गया.
सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे तीनों युवकों को निकाला और बाइक सवार युवक को भी 108 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो गाड़ियां मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो मौके पर एक कार डिवाइडर पर बिजली खंभे से टकराई हुई थी, जिसके अंदर तीन लोग घायल अवस्था में फंसे हुए थे और एक बाइक सवार सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था. साथ ही चारों घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
पढ़ें-गुमखाल-सतपुली मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, एक गंभीर घायल, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान