गांधी @150: सरोवर नगरी में बदहाल है गांधी मंदिर, 1929 में बापू ने रखी थी नींव - gandhi temple in nainital
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के महानाय और दुनियाभर को अहिंसा की ताकत का अहसास कराने वाले महात्मा गांधी का एक मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. इस मंदिर की स्थापना खुद 1929 में गांधी जी ने की थी, लेकिन आज ये मंदिर शासन-प्रशासन और सरकार की उपेक्षा के चलते खंडहर में तब्दील हो चुका है.