ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम शपथ ग्रहण: मेयर शंभू पासवान के साथ 40 पार्षदों ने ली शपथ, प्रेमचंद बोले- छोड़ो कल की बातें - RISHIKESH MUNICIPAL OATH

मेयर शंभू पासवान बोले- शहर का करेंगे विकास, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे दीपक जाटव

RISHIKESH MUNICIPAL OATH
ऋषिकेश नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 2:39 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 3:53 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और वार्ड के 40 पार्षदों ने आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता के साथ शहर के विकास की शपथ ली. डीएम सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर और उसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने.

ऋषिकेश नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह: शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर शंभू पासवान ने दावा किया कि शहर की सरकार का जो गठन हुआ है, उस सरकार को शहर के विकास के लिए बेहतर रूप से चलाया जाएगा. सभी पार्षद बोले कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित मेयर और सभी 40 पार्षदों को जीत और शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

ऋषिकेश मेयर और पार्षदों ने ली शपथ (VIDEO- ETV Bharat)

नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ: प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर का विकास कैसे होता है, इसे अब शहर के लोग देखेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल भी पहुंचे. उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देने के बाद अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी पहुंचे. उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वादा किया.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल थे मुख्य अतिथि: शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान भाजपाइयों ने चुनावी रणभूमि में शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कृष्ण की भूमिका में बताया. सम्मान से खुश होकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह जीत शंभू पासवान की नहीं, बल्कि पूरे शहर वासियों के जीत है. इसके लिए पूरे शहर वासी बधाई के पात्र हैं.

पराजित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद: शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी शामिल हुए. उन्होंने नवनिर्वाचित बोर्ड के साथ मंच साझा किया. उन्होंने मंच से कहा कि वह शहर के विकास के लिए के मेयर शंभू पासवान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. विपक्ष में होने के बावजूद यह एहसास नहीं होने देंगे कि वह विपक्ष में हैं. शहर का बेटा बनकर शहर के विकास के लिए नव निर्वाचित बोर्ड के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की राजनीति को लेकर जमकर तारीफ की और लोगों से उनके लिए खूब तालियां भी बजवाई.

प्रेमचंद ने कहा चुनावी कड़वाहट अब भूल जाएं: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान एक दूसरे पर किए गए कटाक्ष को भूल जाना चाहिए. अब शहर की सरकार पूरी जनता की है और जनता छोटी सरकार की है. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री होने के नाते शहर के विकास का जिम्मा उनका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवस्थाना निधि से जो 1800 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है, उसे खर्च कर शहर के विकास का कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता माहौल बिगाड़ने वालों को 2027 में फिर करारा जवाब देगी.

नगर निगम में बीजेपी के मेयर और 18 पार्षद जीते हैं: ये रहा था ऋषिकेश नगर निगम का चुनाव परिणाम: ऋषिकेश नगर निगम में बीजेपी के 18 पार्षद जीतकर आए हैं. 6 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं. 16 निर्दलीय उम्मीदवार भी पार्षद का चुनाव जीते हैं. बीजेपी के मेयर उम्मीदवार शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की थी. पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला था.
ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और वार्ड के 40 पार्षदों ने आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता के साथ शहर के विकास की शपथ ली. डीएम सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर और उसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने.

ऋषिकेश नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह: शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर शंभू पासवान ने दावा किया कि शहर की सरकार का जो गठन हुआ है, उस सरकार को शहर के विकास के लिए बेहतर रूप से चलाया जाएगा. सभी पार्षद बोले कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित मेयर और सभी 40 पार्षदों को जीत और शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

ऋषिकेश मेयर और पार्षदों ने ली शपथ (VIDEO- ETV Bharat)

नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ: प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर का विकास कैसे होता है, इसे अब शहर के लोग देखेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल भी पहुंचे. उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देने के बाद अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी पहुंचे. उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वादा किया.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल थे मुख्य अतिथि: शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान भाजपाइयों ने चुनावी रणभूमि में शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कृष्ण की भूमिका में बताया. सम्मान से खुश होकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह जीत शंभू पासवान की नहीं, बल्कि पूरे शहर वासियों के जीत है. इसके लिए पूरे शहर वासी बधाई के पात्र हैं.

पराजित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद: शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी शामिल हुए. उन्होंने नवनिर्वाचित बोर्ड के साथ मंच साझा किया. उन्होंने मंच से कहा कि वह शहर के विकास के लिए के मेयर शंभू पासवान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. विपक्ष में होने के बावजूद यह एहसास नहीं होने देंगे कि वह विपक्ष में हैं. शहर का बेटा बनकर शहर के विकास के लिए नव निर्वाचित बोर्ड के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की राजनीति को लेकर जमकर तारीफ की और लोगों से उनके लिए खूब तालियां भी बजवाई.

प्रेमचंद ने कहा चुनावी कड़वाहट अब भूल जाएं: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान एक दूसरे पर किए गए कटाक्ष को भूल जाना चाहिए. अब शहर की सरकार पूरी जनता की है और जनता छोटी सरकार की है. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री होने के नाते शहर के विकास का जिम्मा उनका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवस्थाना निधि से जो 1800 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है, उसे खर्च कर शहर के विकास का कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता माहौल बिगाड़ने वालों को 2027 में फिर करारा जवाब देगी.

नगर निगम में बीजेपी के मेयर और 18 पार्षद जीते हैं: ये रहा था ऋषिकेश नगर निगम का चुनाव परिणाम: ऋषिकेश नगर निगम में बीजेपी के 18 पार्षद जीतकर आए हैं. 6 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं. 16 निर्दलीय उम्मीदवार भी पार्षद का चुनाव जीते हैं. बीजेपी के मेयर उम्मीदवार शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की थी. पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 7, 2025, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.