ग्राउंड रिपोर्टः चमचमाती राजधानी में अंधेरी जिंदगी, मलिन बस्तियां बिगाड़ न दे नेताओं का खेल - चुनावी खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों को आम जनता की याद आने लगती है. चुनाव के वक्त ये नेता उन गलियों का भी रुख करना शुरू कर देते हैं, जहां चुनाव से पहले कभी वो कदम रखना तक जरूरी नहीं समझते. हम बात कर रहे हैं मलिन बस्तियों की, जहां रहने वाले लोग एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जो जिंदगी कहने लायक नहीं है.