हरिद्वारः उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत आज हरिद्वार में भाजपा ने चुनाव प्रचार के 8 रथों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया. इस दौरान भाजपा विधायक मदन कौशिक और नगर निगम प्रभारी ज्योति गैरोला ने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों के लिए संदेश भी जारी किया. साथ ही कांग्रेस पर कई बड़े आरोप भी लगाए.
गुरुवार को चुनावी प्रचार को गति प्रदान करते हुए हरिद्वार नगर से भाजपा विधायक मदन कौशिक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी वार्डों में चुनाव प्रचार प्रसार हेतु चुनावी रथों को मुख्य चुनाव कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक ने चुनावी प्रचार रथों की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि कार्यकर्ता इन प्रचार रथों के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक पहुंचकर भाजपा की नीतियों एवं विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर बताएंगे कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं. भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास नारे को साथ लेकर अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है.
वहीं हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा आज इस स्थान पर पहुंची है. कांग्रेस जैसे दल भाजपा के सामने खड़े होने से भी कतराने लगे हैं. उनको अपनी हार सुनिश्चित दिखाई देने लगी है. कार्यकर्ताओं को जीत के इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए भरसक मेहनत करनी होगी.
उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान दिखाई देने लगा है कि भारतीय जनता पार्टी की लहर किस प्रकार आगे बढ़ रही है. जन-जन का समर्थन और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को निरंतर मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर गिरे, आया हार्टअटैक