लाखों में बढ़े बिजली अपभोक्ता फिर भी खपत में गिरावट, उर्जा विभाग का राजस्व घटा - देहरादून की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में बिजली उपोभक्ता की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद राज्य में बिजली की खपत घटी है. यही वजह है कि उर्जा विभाग ने साल 2019 में बिजली आपूर्ति के लिए रोजाना मात्र 2 से 5 मिलियन यूनिट ही अन्य राज्यों से बिजली खरीद रहा है. वहीं इस वजह से ऊर्जा विभाग का राजस्व भी घट गया है.