JCB लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, अनोखी शादी का वीडियो वायरल - संगड़ाह डिग्री कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
आमतौर पर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अनोखी बारात देखने को मिली. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को रथ या कार में नहीं बल्कि जेसीबी में लेकर आया. ये दूल्हे का कोई शौक नहीं बल्कि मजबूरी थी. सिरमौर जिले में संगड़ाह डिग्री कॉलेज के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी. लेकिन, संगड़ाह से 8 किमी आगे बर्फबारी की वजह से बंद पड़ी सड़क को बहाल करने की कोशिश जब कामयाब नहीं हुई. तो दूल्हा बारात के साथ जेसीबी पर सवार होकर सौंफर गांव यानी दुल्हन के घर पहुंचा. सोमवार की सुबह शादी की सारी रस्में पूरी हुई और जब बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी तब भी हालात नहीं बदले. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन और बाराती जेसीबी (bride and groom on jcb)पर सवार हो गए.