ETV Bharat / state

पुलिस ने किडनैपर के कब्जे से लड़की को कराया मुक्त, पीड़िता के साथ कश्मीर भागने की फिराक में था आरोपी - LAKSAR GIRL KIDNAPPING CASE

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से लापता हुई लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. किडनैपर भी पुलिस की गिरफ्त में है.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 6:27 PM IST

हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की को गन्ने के खेतों में ही छुपा रखा था और उसके साथ कश्मीर भागने की फिराक में था.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, बीती 8 फरवरी को लक्सर कोतवाली में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. व्यक्ति ने अपनी तहरीर में गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक पर 15 साल की नाबालिग बेटी की भगा ले जाने का आरोप लगाया था. इस मामले के सामने आने के बाद गांव में दोनों समुदाय के बीच तनाव का माहौल भी हो गया था. हालांकि तब पुलिस ने जैसे-कैसे मामला शांत कराया था. पुलिस पर भी जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने का दबाव था. क्योंकि 9 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प और पत्थरबाजी भी हुई थी.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लड़की की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया. पुलिस की अलग-अलग टीमे आरोपी के छिपे होने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सूचना मिली. पुलिस ने देरी किए बिना आरोपी को बढकला फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया और उसके चुगल से नाबालिग को मुक्त कराया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी, नाबालिग लड़की के साथ जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग लड़की को गन्ने के खेत में छिपा रखा था. पुलिस लगातार गन्ने के खेतों में दबिश दे रही थी. आरोपी का प्रयास पीड़िता के साथ कश्मीर भागने का था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें---

हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की को गन्ने के खेतों में ही छुपा रखा था और उसके साथ कश्मीर भागने की फिराक में था.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, बीती 8 फरवरी को लक्सर कोतवाली में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. व्यक्ति ने अपनी तहरीर में गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक पर 15 साल की नाबालिग बेटी की भगा ले जाने का आरोप लगाया था. इस मामले के सामने आने के बाद गांव में दोनों समुदाय के बीच तनाव का माहौल भी हो गया था. हालांकि तब पुलिस ने जैसे-कैसे मामला शांत कराया था. पुलिस पर भी जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने का दबाव था. क्योंकि 9 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प और पत्थरबाजी भी हुई थी.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लड़की की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया. पुलिस की अलग-अलग टीमे आरोपी के छिपे होने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सूचना मिली. पुलिस ने देरी किए बिना आरोपी को बढकला फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया और उसके चुगल से नाबालिग को मुक्त कराया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी, नाबालिग लड़की के साथ जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग लड़की को गन्ने के खेत में छिपा रखा था. पुलिस लगातार गन्ने के खेतों में दबिश दे रही थी. आरोपी का प्रयास पीड़िता के साथ कश्मीर भागने का था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.