...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार - Congress State General Secretary Rajendra Shah
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 'युवा मुख्यमंत्री' 'युवा सरकार', अबकी बार 60 पार का नारा तो दिया है लेकिन हकीकत में पार्टी के एजेंडे में चुनाव के दौरान केवल मोदी ही चेहरा रहेंगे. यह बात भारतीय जनता पार्टी के तमाम मंच और प्रचार के लिए निकली गाड़ियों को देखकर समझा जा सकता है. इस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.