देहरादून में PM आवास योजना में घर मिलने से खुश हैं लोग - Economic Weaker Section
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत राजधानी देहरादून में ईडब्ल्यूएस यानी इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (Economic Weeker Section) को केंद्र और राज्य से सहायता मिलने के बाद बेहद कम दरों पर आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं. योजना के पहले चरण में देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में 224 लोगों को आवास दिये गये हैं. तो वहीं, अब दूसरे फेज में आमवाला तरला में 240 लोगों को आवास का पजेशन देने की प्रक्रिया जारी है. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम आमवाला तरला पहुंची और लोगों से बात की...