स्कूटी में बैग छोड़कर मिठाई खरीदने गई महिला डॉक्टर, लैपटॉप समेत उड़ा ले गया चोर - bag stolen from scooty
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर महिला डॉक्टर अनामिका यादव स्कूटी से मिठाई खरीदने दुकान पर गईं. उन्होंने अपनी स्कूटी दुकान के आगे खड़ी कर दी और खुद मिठाई खरीदने लगीं. वो भूल गईं कि अपना बैग स्कूटी में छोड़ आई हैं. तभी एक चोर आया और स्कूटी में रखा बैग उड़ा ले गया. बैग में एक लैपटॉप और मोबाइल रखा हुआ था. वहीं, घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.