चुनाव प्रचार खत्म पर 'मोदी प्रचार' जारी, इसे कहते हैं 'नॉन-पॉलिटिकल तैयारी - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3319607-thumbnail-3x2-pm.jpg)
यूं तो केदार धाम का मौसम अकसर सर्द होता है लेकिन शनिवार सुबह से ही केदारधाम की फिजाओं में अलग सी गर्माहट महसूस हो रही थी. मौका था पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का. हालांकि, पीएम का ये दौरा चुनावी सरगर्मियों से इतर था लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी ये दौरा कम 'चुनावी' नहीं था. ऐसा इसलिये क्योंकि, चाहे पीएम की ओर से आचार संहिता का पूरा पालन किया जा रहा हो लेकिन ये स्थिति ठीक वैसी ही थी जैसा मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू, जिसमें प्रचार तो पूरा हुआ लेकिन वो राजनीतिक कतई नहीं था.