Kempty Fall का विकराल रूप, खौफजदा लोग - mussoorie heavy rain mussoorie news
🎬 Watch Now: Feature Video
मौसम के तेवर उत्तराखंड पर भारी पड़ रहे हैं. प्रदेश में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है. वहीं एक बार फिर मसूरी में कैंपटी फॉल का विकराल रूप देखने को मिला है. मसूरी में मूसलधार बारिश के बीच कैंपटी फॉल में एकाएक उफान पर आ गया. कैंपटी फॉल का बहाव इतना विकराल है कि लोग सहमे हुए हैं.
Last Updated : Jul 11, 2021, 4:20 PM IST