इस मंदिर में दर्शन के दौरान राजा नरेंद्र शाह को हो गया था अपनी मृत्यु का एहसास, मांगी थी ये खास मन्नत - रेणुका मंदिर डुंडा
🎬 Watch Now: Feature Video
डुंडा में स्थित मां रेणुका देवी को गढ़ बरसाली समेत डुंडा क्षेत्र के लोग आराध्य देवी के रूप में पूजते हैं. इन दिनों यहां पर दूर-दूर से भक्त पूजा-पाठ करने पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि जो भी भक्त मां रेणुका की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, मां उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है. साथ ही धन संपदा का वरदान भी देती हैं.