रामनगर में मिला जहर थूकने वाला दुर्लभ प्रजाति का कोबरा, देखें वीडियो - रामनगर में जहर थूकने वाला दुर्लभ प्रजाति का Monocled cobra मिला है
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी की टीम ने जहर थूकने वाले एक दुर्लभ प्रजाति के कोबरा को पकड़ा है. इस प्रजाति का नाम मोनोकल्ड कोबरा है. मोनोकल्ड कोबरा खतरा भांपने पर जहर थूकने लगता है. यह खुद को बचाने के लिए दूर से ही जहर थूकने लगता है. कोबरा पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित शांति कुंज गली नंबर 6 में एक ग्रामीण घर मिला है. टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.