IMA में अंतिम पग के साथ प्रथम 'पग' की शुरुआत, देखें वीडियो - आईएमए के पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमेंट कैडेट्स
🎬 Watch Now: Feature Video
IMA का 88 साल का गौरवशाली इतिहास जवानों का सीना गर्व से चौड़ा कर देता है. भारतीय सेना के साथ आईएमए मित्र देशों को भी अधिकारी देता है. 13 जून को इंडियन मिलिट्री एकेडमी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. इस बार आईएमए के पासिंग आउट परेड में कुछ नई परंपराओं को शुरू किया जाएगा. इस बार आईएमए के पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमेंट कैडेट्स शामिल होंगे. जिसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल होंगे.