जब मां बनी हैवान: 3 साल की बच्ची को भालू के पिंजरे में फेंका, फिर देखे क्या हुआ - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
क्या कभी कोई यह सोच सकता है कि एक मां अपने मासूम बच्चे को मार सकती है. लेकिन ऐसा शॉकिंग वीडियो सामने आया है. एक मां ने उज्बेकिस्तान में अपनी 3 साल के मासूम बच्ची को भालू के पिंजरे में गिरा दिया. जी हां, हो सकता है कि सुनने में आपको भी ना यकीन हो रहा हो लेकिन यह सच है न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह घटना उजबेकिस्तान (Uzbekistan zoo) के एक जू की है. जहां एक मां ने अपनी 3 साल की बेटी को भालू के बाड़े में गिरा दिया. जैसे ही इस बात की खबर जू प्रशासन को लगी तो वो लोग बच्ची को बचाने तुरंत आए. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण बच्ची के सिर पर कुछ चोटें आई थी. भालू ने उसपर अटैक नहीं किया था.