VIDEO: शिकार खोज रहा गुलदार शिकारियों के ट्रैप में फंसा, ऐसे बची जान - झाझरा रेंज में ट्रैप में फंसकर घायल हुआ गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में गुलदारों (Guldar) का रिहायशी इलाकों में पहुंचने का सिलसिला जारी है. देहरादून में झाझरा रेंज (Jhajra Range) के भाऊवाला क्षेत्र में आज एक गुलदार कांटे में फंसा हुआ मिला. दरअसल, शिकारियों द्वारा इस क्षेत्र में ट्रैप लगाया गया था. जिसमें गुलदार फंस है. यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने गुलदार को बेहोश कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद गुलदार को देहरादून जू में भेज दिया गया. कांटे में फंसे होने के कारण गुलदार के पांव में हल्की चोटें आई हैं. जिसको देहरादून जू में वेटरनरी डॉक्टर देख रहे हैं.