Watch: उत्तराखंड का दिल दहलाने वाला वीडियो, बोल्डर की चपेट में आई JCB, खिलौने की तरह खाई में लुढ़की - पिथौरागढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं, जिनकी चपेट में एक जेसीबी आ गई और ये जेसीबी खिलौने की तरह सीधे खाई में जा गिरी. घटना पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र की बताई जा रही है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक तवाघाट सोबला मोटर मार्ग पर जेसीबी से काम किया जा रहा था. तभी ऊपर से जेसीबी पर एक बड़ा बोल्डर गिरा और जेसीबी मशीन सीधे खाई में लुढ़क गई. बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. पहाड़ पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.