राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे का गंभीर आरोप, नहीं दिया जा रहा बोलने का पर्याप्त समय - leader of opposition kharge
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब सदन के नेता बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें बोलने के लिए 5-10 मिनट तक दिए जाते हैं. खड़गे ने कहा कि वे हमारे बारे में टीका-टिप्पणी करते हैं, लेकिन हमें एक भी वाक्य बोलने नहीं दिया जाता. पीठासीन उपसभापति हरिवंश ने खड़गे की आपत्ति खारिज कर दी. इसके बाद भी खड़गे ने कहा कि सभापति की कुर्सी पर बैठने वाला व्यक्ति सुप्रीम होता है. उन्होंने कहा कि सभी कानून को सस्पेंड करके फैसले लेने का अधिकार है. इस पर हरिवंश ने कहा कि सभापति वेंकैया नायडू पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. इसे दोहराया नहीं जाएगा.