केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर की हुई 'हार्ड लैंडिंग' - लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर पायलट ने खोया नियंत्रण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15488213-1110-15488213-1654516681732.jpg)
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम बदलने के कारण हेली सेवा कंपनियों को काफी दिक्कतें होती हैं. कभी-कभी केदारघाटी में मौसम साफ रहने के बाद भी धाम पहुंचते ही मौसम खराब हो जाता है और विजिविलिटी की समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में हेलीकॉप्टर नियंत्रण भी खो बैठता है. ऐसी ही घटना केदार धाम में 31 मई को देखने को मिली. सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लैंडिंग के समय एक हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ने लगा और उसने हेलीपैड के बेहद करीब दो चक्कर लगाए. हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होने के कारण पायलट को हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ये वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन के साथ हेली सेवा कंपनियों पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं. केदारनाथ धाम में पल-पल में मौसम बदलता है जिस कारण विजिविलिटी की समस्या पैदा हो जाती है जिस वजह से हेलीकॉप्टर संचालक कभी-कभी नियंत्रण खो बैठते हैं, लेकिन कभी छोटी सी घटना भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST