कांग्रेस सांसद की मांग- शादियों में अधिकतम 50 मेहमान और खाने में 11 आइटम का कानून बनाए केंद्र सरकार - कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा है कि सरकार को शादियों में लिमिटेड मेहमानों का कानून बनाना चाहिए. इसमें 50 से ज्यादा बाराती, 50 से ज्यादा लड़की पक्ष के लोग न हों, ऐसा प्रावधान होना चाहिए. खाने की प्लेट में अधिकतम 11 आइटम रखे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कानून बना हुआ है. ऐसे में भारत को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शादियों में बड़े पैमाने पर खर्च होता है, बड़ी संख्या में लोग बुलाए जाते हैं. एक शादी का मेन्यू कार्ड दिखाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, 289 आइटम रखे गए हैं. एक प्लेट का खर्च 2500 रुपये रखा गया है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा, आप शुरुआत करें. अगर सांसद खुद शादियों में कम मेहमान आएं, इस बात की पहल करें, तो समाज में भी बदलाव आएगा. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने शुरुआत की है, लेकिन बड़े पैमाने पर बदलाव और लोगों को बचाने के लिए संसद से कानून बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने पानी की तरह पैसे बहाने को सामाजिक कुरीति करार दिया. पंजाब की खडूर साहिब लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा कि वे जो उपाय बता रहे हैं इसमें सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, लोग दुआएं देंगे.
Last Updated : Mar 30, 2022, 3:13 PM IST