गश्त पर निकले गजराज तो हाईवे हुआ जाम, देखें आगे क्या हुआ... - रामनगर हल्द्वानी नेशनल हाईवे
🎬 Watch Now: Feature Video
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर विशालकाय हाथी आने आ जाने से अफरा-तफरी मच गई. हाथी काफी देर तक बीच सड़क खड़ा रहा. इससे यातायात दोनों और बाधित हो गया. इस दौरान हाथी वहां से गुजरती गाड़ियों के पीछे भी दौड़ता नजर आया लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर बाद हाथी हाईवे से बगीचे की ओर गया. तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया. डीएफओ कुंदन कुमार के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो 3 दिसंबर का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST