ETV Bharat / state

हत्या से दहला कोटद्वार, पति ने किया पत्नी का मर्डर, खुद को भी मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज - HUSBAND MURDERED HIS WIFE

कोटद्वार में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की.

HUSBAND MURDERED HIS WIFE
कोटद्वार में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 6:45 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 7:12 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार का है. जहां पति ने बड़े ही क्रूरता से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की. इस घटना की कोटद्वार समेत जिले भर में चर्चा के साथ ही सनसनी फैली है.

जानकारी के मुताबिक, मामला कोटद्वार के रतनपुर-सुखरो का है. यहां पति पत्नी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोपी की पहचान मनोज रावत के रूप में हुई है.

कोटद्वार में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी (VIDEO-ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय मनोज रावत पुत्र केसर सिंह मूल निवासी रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल वर्तमान में कोटद्वार में जल निगम स्टोर वाली सड़क पर एक किराये के मकान में रहता है. वह पौड़ी जिले के बलभद्रपुर औद्योगिक संस्थान स्थित एक यूनिट में काम करता है. मनोज ने गुरुवार को अपने साथी को घर बुलाया था. जैसे ही उसका साथी घर पहुंचा तो मनोज को लहूलुहान पड़ा देखकर घबरा गया.

साथी के मुताबिक,

मनोज के पास ही उसकी पत्नी 32 वर्षीय शशि देवी भी लहूलुहान हालत में अचेत अवस्था पड़ी हुई थी. ये सब देख मनोज के दोस्त ने आनन फानन में इसकी जानकारी अपने कार्यालय को दी. साथ ही 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के मदद से दोनों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने मनोज की पत्नी को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज का उपचार जारी है.

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस को दिए बयान में मनोज ने बताया,

बुधवार रात उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने पत्नी का गला दबा दिया. साथ ही उसने खुद को भी मारने की कोशिश की.

ससुर ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा: पूरे मामले पर मनोज के ससुर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. ससुर ने मनोज पर उनकी बेटी को पहले भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

इस हत्याकांड पर कोटद्वार कोतवाली सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया,

मृतक महिला के पति मनोज ने अपने बयान में कबूल किया कि उसने आवेश में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की. हत्या के बाद उसने खुद को भी मारने की कोशिश की. लेकिन इस पर वह नाकाम रहा. मृतका के परिजनों द्वारा कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल आरोपी का उपचार जारी है. उपचार के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जिसे 17 सालों से ढूंढ रही थी उत्तराखंड पुलिस, वो यूपी में पादरी बनकर बैठा था

ये भी पढ़ेंः तीन करोड़ की साइबर ठगी का मामला, उत्तराखंड एसटीएफ ने दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार का है. जहां पति ने बड़े ही क्रूरता से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की. इस घटना की कोटद्वार समेत जिले भर में चर्चा के साथ ही सनसनी फैली है.

जानकारी के मुताबिक, मामला कोटद्वार के रतनपुर-सुखरो का है. यहां पति पत्नी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोपी की पहचान मनोज रावत के रूप में हुई है.

कोटद्वार में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी (VIDEO-ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय मनोज रावत पुत्र केसर सिंह मूल निवासी रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल वर्तमान में कोटद्वार में जल निगम स्टोर वाली सड़क पर एक किराये के मकान में रहता है. वह पौड़ी जिले के बलभद्रपुर औद्योगिक संस्थान स्थित एक यूनिट में काम करता है. मनोज ने गुरुवार को अपने साथी को घर बुलाया था. जैसे ही उसका साथी घर पहुंचा तो मनोज को लहूलुहान पड़ा देखकर घबरा गया.

साथी के मुताबिक,

मनोज के पास ही उसकी पत्नी 32 वर्षीय शशि देवी भी लहूलुहान हालत में अचेत अवस्था पड़ी हुई थी. ये सब देख मनोज के दोस्त ने आनन फानन में इसकी जानकारी अपने कार्यालय को दी. साथ ही 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के मदद से दोनों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने मनोज की पत्नी को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज का उपचार जारी है.

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस को दिए बयान में मनोज ने बताया,

बुधवार रात उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने पत्नी का गला दबा दिया. साथ ही उसने खुद को भी मारने की कोशिश की.

ससुर ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा: पूरे मामले पर मनोज के ससुर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. ससुर ने मनोज पर उनकी बेटी को पहले भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

इस हत्याकांड पर कोटद्वार कोतवाली सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया,

मृतक महिला के पति मनोज ने अपने बयान में कबूल किया कि उसने आवेश में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की. हत्या के बाद उसने खुद को भी मारने की कोशिश की. लेकिन इस पर वह नाकाम रहा. मृतका के परिजनों द्वारा कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल आरोपी का उपचार जारी है. उपचार के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जिसे 17 सालों से ढूंढ रही थी उत्तराखंड पुलिस, वो यूपी में पादरी बनकर बैठा था

ये भी पढ़ेंः तीन करोड़ की साइबर ठगी का मामला, उत्तराखंड एसटीएफ ने दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

Last Updated : Feb 20, 2025, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.