ETV Bharat / state

चार दिन बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू - यमुनोत्री हाईवे पर चार दिन से आवाजाही ठप

भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे पर चार दिन से आवाजाही ठप थी. रविवार को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोला. जिसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर यातायात शुरू हुई. जिसके बाद गंगोत्री हाईवे पर भी यातायात सुचारू पर चालू हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:12 PM IST

उत्तरकाशी: धरासू के समीप पिछले चार दिन से बंद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Yamunotri National Highway closed for four days) रविवार सुबह खुल गया. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर भी यातायात चालू (Traffic continues on Gangotri Highway) हो गई. दोनों हाईवे पर पूरी तरह से आवाजाही होने से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि धरासू के समीप हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे पर चार दिन आवाजाही ठप रही. रविवार को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोला. यमुनोत्री हाईवे लंबे समय तक बाधित रहने से गंगोत्री हाईवे पर भी तीन दिन तक आवाजाही रुक-रुक कर होती रही. जिस कारण मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यमुनोत्री राजमार्ग पर चल रहे कार्य के चलते गंगोत्री हाईवे पर मलबा (Debris on Gangotri Highway) गिरता रहा, जिस कारण हर दो घंटे बाद यातायात को रोकना पड़ रहा था. यमुनोत्री हाईवे खुलने से दोनों राजमार्ग पर धरासू के समीप सभी वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से चल रही है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर पनोथ के समीप मलबा आने से कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन यहां भी हाईवे को दोपहर तक चालू कर दिया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु (Traffic smooth on Yamunotri Highway) हो गया है.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

वहीं, उत्तरकाशी जिले के डोडीताल ट्रैक पर गया लापता विदेशी पर्यटक (Foreign tourist missing on Dodital track) का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. रविवार को एसडीआरएफ और वन विभाग ने टीम ने उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जबकि गणेशपुर गांव के ग्रामीणों ने देवडोली यात्रा में किसी भी विदेशी पर्यटक के शामिल होने से इनकार कर दिया था. जबकि सूत्रों का कहना है कि विदेशी पर्यटक गणेशपुर गांव में पिछले दो-तीन महीने से किसी ग्रामीण के घर पर किराए पर रह रहा था.

बता दें कि गणेशपुर गांव से शनिवार को वासुकी नाग देवता की डोली डोडीताल यात्रा पर गई थी, जिसमें करीब 200 ग्रामीण शामिल हुए. बताया जाता है कि इस यात्रा में राजीव राव (60 वर्ष) निवासी आंध्र प्रदेश भी शामिल था. पर्यटक किसी महिला के साथ यात्रा पर गया था, लेकिन बीच रास्ते से लापता हो गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम बीती रात से सर्च अभियान में जुटी है.

एसडीआरफ इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने कहा वन विभाग की सूचना पर लापता पर्यटक की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. रेंज अधिकारी बाड़ाहाट महेश पंवार ने बताया कि पर्यटक के डोडीताल से पांच किमी नीचे मांझी तोक में देखने की सूचना मिली थी. जहां उसने चाय पी थी. इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि पर्यटक आगे यात्रा में नहीं दिखा. उसके साथ आई महिला ने गांव वालों को ये बात बताई.

इधर, गणेशपुर के प्रधान सुनील नेगी ने बताया कि देवडोली यात्रा में पर्यटक के शामिल होने की कोई जानकारी गांव वालों को नहीं दी गई. ये बात अलग है कि कोई बीच रास्ते से भीड़ में शामिल हो गया हो, जिसका देवडोली यात्रा से कोई संबंध नहीं है.

उत्तरकाशी: धरासू के समीप पिछले चार दिन से बंद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Yamunotri National Highway closed for four days) रविवार सुबह खुल गया. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर भी यातायात चालू (Traffic continues on Gangotri Highway) हो गई. दोनों हाईवे पर पूरी तरह से आवाजाही होने से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि धरासू के समीप हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे पर चार दिन आवाजाही ठप रही. रविवार को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोला. यमुनोत्री हाईवे लंबे समय तक बाधित रहने से गंगोत्री हाईवे पर भी तीन दिन तक आवाजाही रुक-रुक कर होती रही. जिस कारण मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यमुनोत्री राजमार्ग पर चल रहे कार्य के चलते गंगोत्री हाईवे पर मलबा (Debris on Gangotri Highway) गिरता रहा, जिस कारण हर दो घंटे बाद यातायात को रोकना पड़ रहा था. यमुनोत्री हाईवे खुलने से दोनों राजमार्ग पर धरासू के समीप सभी वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से चल रही है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर पनोथ के समीप मलबा आने से कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन यहां भी हाईवे को दोपहर तक चालू कर दिया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु (Traffic smooth on Yamunotri Highway) हो गया है.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

वहीं, उत्तरकाशी जिले के डोडीताल ट्रैक पर गया लापता विदेशी पर्यटक (Foreign tourist missing on Dodital track) का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. रविवार को एसडीआरएफ और वन विभाग ने टीम ने उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जबकि गणेशपुर गांव के ग्रामीणों ने देवडोली यात्रा में किसी भी विदेशी पर्यटक के शामिल होने से इनकार कर दिया था. जबकि सूत्रों का कहना है कि विदेशी पर्यटक गणेशपुर गांव में पिछले दो-तीन महीने से किसी ग्रामीण के घर पर किराए पर रह रहा था.

बता दें कि गणेशपुर गांव से शनिवार को वासुकी नाग देवता की डोली डोडीताल यात्रा पर गई थी, जिसमें करीब 200 ग्रामीण शामिल हुए. बताया जाता है कि इस यात्रा में राजीव राव (60 वर्ष) निवासी आंध्र प्रदेश भी शामिल था. पर्यटक किसी महिला के साथ यात्रा पर गया था, लेकिन बीच रास्ते से लापता हो गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम बीती रात से सर्च अभियान में जुटी है.

एसडीआरफ इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने कहा वन विभाग की सूचना पर लापता पर्यटक की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. रेंज अधिकारी बाड़ाहाट महेश पंवार ने बताया कि पर्यटक के डोडीताल से पांच किमी नीचे मांझी तोक में देखने की सूचना मिली थी. जहां उसने चाय पी थी. इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि पर्यटक आगे यात्रा में नहीं दिखा. उसके साथ आई महिला ने गांव वालों को ये बात बताई.

इधर, गणेशपुर के प्रधान सुनील नेगी ने बताया कि देवडोली यात्रा में पर्यटक के शामिल होने की कोई जानकारी गांव वालों को नहीं दी गई. ये बात अलग है कि कोई बीच रास्ते से भीड़ में शामिल हो गया हो, जिसका देवडोली यात्रा से कोई संबंध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.