उत्तरकाशी: नगर कोतवाली पुलिस ने पीएनबी बैंक के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यशपाल को ओरियंटल बैंक के एटीएम से करीब रुपए 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 379/427 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक जुआ खेलता था और जुए के लिए उसने एटीएम से रुपए चोरी किए थे.
बता दें कि ओरियंटल बैंक के मैनेजर ने तहरीर दी थी कि केदारघाट स्थित एटीएम से 1 लाख 70 हजार की धनराशि चोरी हुई है. जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसके बाद आरोपी यशपाल सिंह (25 वर्ष) को केदारघाट झूला पुल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास 76 हजार की धनराशि भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भवती होने का मामला, पॉक्सो कोर्ट से दोषी को 12 साल जेल
पुलिस पूछताछ में आरोपी यशपाल ने बताया कि वह जुआ खेलता है और जुए की लत के कारण उसने बीते माह 14 जनवरी को एटीएम से 1 लाख 70 हजार की नकदी चोरी की. उसने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और पीसी भी गायब कर दी थी, जिसे पुलिस ने निशानदेही पर बरामद कर लिया है. आरोपी बीते चार सालों से पीएनबी बैंक में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर काम करता था.