ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: दो पुलिसकर्मी राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षक पदक से होंगे सम्मानित

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:10 PM IST

राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से उत्तरकाशी पुलिस के एसआई और कॉन्स्टेबल को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार साल 2018 में यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन के दौरान एसपी और डीएम की जान बचाने के लिए दिया जा रहा है.

uttarkashi
जीवन रक्षक पदक से होंगे सम्मानित

उत्तरकाशी: राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से उत्तरकाशी पुलिस के एसआई और कॉन्स्टेबल को सम्मानित किया जाएगा. एसआई और चालक आरक्षी को यह सम्मान साल 2018 में यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन के दौरान एसपी और डीएम को जान के बचाने के लिए दिया जा रहा है.

उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार धरासू थाना एसआई विनोद थपलियाल और बड़कोट थाना आरक्षी चालक ममलेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2018 को डीएम डॉ आशीष चौहान सहित तत्कालीन एसपी ददनपाल वाहन से यमुनोत्री धाम का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही डीएम और एसपी का वाहन डाबरकोट के पास पहुंचा. तभी अचानक स्याना चट्टी के समीप डाबरकोट में डीएम और एसपी का वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया

uttarkashi
दो पुलिसकर्मी जीवन रक्षक पदक से होंगे सम्मानित.

पढ़ें: नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने तमाम संगठनों के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उच्च अधिकारियों की गाड़ी को स्कॉट कर रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआई विनोद थपलियाल और चालक आरक्षी ममलेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी और डीएम को सुरक्षित भूस्खलन क्षेत्र से बाहर निकाला था. जिसमें एसपी ददनपाल को चोटें भी आई थीं. साथ ही एसआई और आरक्षी चालक को भी चोटें आई थीं.

उत्तरकाशी: राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से उत्तरकाशी पुलिस के एसआई और कॉन्स्टेबल को सम्मानित किया जाएगा. एसआई और चालक आरक्षी को यह सम्मान साल 2018 में यमुनोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन के दौरान एसपी और डीएम को जान के बचाने के लिए दिया जा रहा है.

उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार धरासू थाना एसआई विनोद थपलियाल और बड़कोट थाना आरक्षी चालक ममलेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2018 को डीएम डॉ आशीष चौहान सहित तत्कालीन एसपी ददनपाल वाहन से यमुनोत्री धाम का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही डीएम और एसपी का वाहन डाबरकोट के पास पहुंचा. तभी अचानक स्याना चट्टी के समीप डाबरकोट में डीएम और एसपी का वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया

uttarkashi
दो पुलिसकर्मी जीवन रक्षक पदक से होंगे सम्मानित.

पढ़ें: नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने तमाम संगठनों के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उच्च अधिकारियों की गाड़ी को स्कॉट कर रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआई विनोद थपलियाल और चालक आरक्षी ममलेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी और डीएम को सुरक्षित भूस्खलन क्षेत्र से बाहर निकाला था. जिसमें एसपी ददनपाल को चोटें भी आई थीं. साथ ही एसआई और आरक्षी चालक को भी चोटें आई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.