ETV Bharat / state

बर्फ की चादर में लिपटी देवभूमि की वादियां, 'सातताल' का नजारा हुआ दिलकश - सात ताल में बर्फबारी

उत्तरकाशी में हर्षिल घाटी में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. सातताल ट्रैक पर पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

Sattal trek.
सात ताल में बर्फबारी के बाद दिखा अद्भुत नजारा.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 7:48 AM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश में भारी बर्फबारी की तस्वीर हर किसी के दिल को छू रही है. ऐसी ही मनमोहक तस्वीर हर्षिल घाटी से सामने आयी है. हर्षिल घाटी के धराली गांव के पास स्थित सातताल ट्रैक इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है.

पर्यटन के लिहाज से सातताल ट्रैक पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है, साथ ही यहां का खूबसूरत नजारा उन्हें 'जन्नत' का अहसास करा रहा है. वहीं, स्थानीय लोग सातताल ट्रैक को विकसित किये जाने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि धरती पर स्वर्ग जैसी खूबसूरती समेटे सातताल को वह स्थान नहीं मिल पाया है, जो उसे मिलना चाहिए था. यही कारण है कि सातताल के कुछ ताल अब विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सात ताल में बर्फबारी के बाद दिखा अद्भुत नजारा.

पढ़ें: महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

सातताल हर्षिल घाटी के धराली गांव से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित है. सातों ताल के बीच का करीब 7 से 8 किमी का ट्रैक इन दिनों लगभग 3 से 4 फीट बर्फ से ढका हुआ है. बर्फ की सफेद चादर के बीच इन सातों ताल का पानी देखना एक अद्भुत एहसास कराता है. सफेद बर्फ की चादर पर पड़ती सूरज की किरणें खूबसूरती को चार चांद लगा रही है. चांदी की तरह चमकती बर्फ को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

सातताल ट्रैक में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. लोगों का कहना है कि सातताल ट्रैक को विकसित करने के लिए शासन-प्रशासन को सार्थक कदम उठाने चाहिए.

उत्तरकाशी: प्रदेश में भारी बर्फबारी की तस्वीर हर किसी के दिल को छू रही है. ऐसी ही मनमोहक तस्वीर हर्षिल घाटी से सामने आयी है. हर्षिल घाटी के धराली गांव के पास स्थित सातताल ट्रैक इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है.

पर्यटन के लिहाज से सातताल ट्रैक पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है, साथ ही यहां का खूबसूरत नजारा उन्हें 'जन्नत' का अहसास करा रहा है. वहीं, स्थानीय लोग सातताल ट्रैक को विकसित किये जाने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि धरती पर स्वर्ग जैसी खूबसूरती समेटे सातताल को वह स्थान नहीं मिल पाया है, जो उसे मिलना चाहिए था. यही कारण है कि सातताल के कुछ ताल अब विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सात ताल में बर्फबारी के बाद दिखा अद्भुत नजारा.

पढ़ें: महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

सातताल हर्षिल घाटी के धराली गांव से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित है. सातों ताल के बीच का करीब 7 से 8 किमी का ट्रैक इन दिनों लगभग 3 से 4 फीट बर्फ से ढका हुआ है. बर्फ की सफेद चादर के बीच इन सातों ताल का पानी देखना एक अद्भुत एहसास कराता है. सफेद बर्फ की चादर पर पड़ती सूरज की किरणें खूबसूरती को चार चांद लगा रही है. चांदी की तरह चमकती बर्फ को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

सातताल ट्रैक में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. लोगों का कहना है कि सातताल ट्रैक को विकसित करने के लिए शासन-प्रशासन को सार्थक कदम उठाने चाहिए.

Last Updated : Feb 12, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.