उत्तरकाशी: खरादी के समीप यमुनोत्री हाईवे बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला फंस गई. जिसकी सूचना परिजनों ने प्रशासन को दी. प्रशासन के निर्देश पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम बड़कोट ने महिला को पैदल सकुशल रेस्क्यू कर दूसरी तरफ पहुंचाकर वाहन से सीएचसी बड़कोट पहुंचाया. परिजनों ने SDRF टीम का धन्यवाद किया.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को यमुनोत्री हाईवे हाईवे खरादी के समीप बंद हो गया. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसी बीच कुथनौर निवासी गर्भवती महिला दीपिका (26) को लेकर परिजन सड़क पर पहुंचे, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. इसके बाद परिजनों ने प्रशासन से सम्पर्क किया.
पढ़ें- कॉर्बेट में लंगूर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ी बाघिन, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो
जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर SDRF मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची SDRF ने गर्भवती महिला को करीब 400 से 500 मीटर उबड़-खाबड़ मार्ग से सुरक्षित खरादी में मलबे के दूसरी ओर पहुंचाया. उसके बाद वाहन से बड़कोट अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला सुरक्षित पहुंचाने पर परिजनों ने एसडीआरएफ बड़कोट टीम का धन्यवाद किया.